खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान जिंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक शामिल हैं।
जेट एयरवेज - कंपनी के और चार विमान जमीन पर आये।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी की इकाई रिलायंस इंडस्ट्रियल ने सॉफ्टवेयर कंपनी सी-स्क्वेर इन्फो का अधिग्रहण किया।
हिंदुस्तान जिंक - हिंदुस्तान जिंक के निदेशक मंडल ने किरन अग्रवाल को अतिरिक्त निदेशक और चेयरमैन नियुक्त किया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील - जेएसडब्ल्यू स्टील ने डुफर्को इंटरनेशनल ट्रेडिंग के साथ 70 करोड़ डॉलर का अग्रिम भुगतान और आपूर्ति समझौता किया है।
कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स - कंपनी ने अपनी सहायक इकाई कोल्टे-पाटिल आई-वेन टाउनशिप्स (पुणे) में 70 करोड़ रुपये का निवेश किया।
कैपेसाइट इन्फ्रा - बोर्ड ने कंपनी, सीआईपीएल-पीपीएसएल-योंगनम जोइंट वेंचर और इनके संबंधित शेयरधारकों के बीच विलय योजना को मंजूरी दी।
इंडियन ह्यूम पाइप - कंपनी को 187.06 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
मिश्र धातु निगम - कंपनी को 475 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक - कंपनी ने पहचान वाली सहायक कंपनियों के साथ नीलसन+पार्टनर अनटर्नेमेन्सबेराटेर (जर्मनी) की 100% शेयरधारिता का अधिग्रहण किया।
कर्नाटक बैंक - आरबीआई ने बैंक पर 4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
एनएलसी इंडिया - एनएलसी इंडिया ने तमिलनाडु में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की शुरुआत कीष
जीएमआर इन्फ्रा- सहायक कंपनी जीएचआईए ने अपनी सहायक इकाई एशिया पैसिफिक फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी में अपनी 100% हिस्सेदारी बेच दी। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)
Add comment