प्रमुख दवा कंपनी बायोकॉन (Biocon) के शेयर में आज 1.5% की कमजोरी दिख रही है।
दरअसल अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने बायोकॉन के बेंगलुरु संयंत्र के लिए फॉर्म 483 में 6 टिप्पणियाँ जारी की हैं। यूएसएफडी ने कंपनी के इंसुलिन दवा पदार्थ निर्माण संयंत्र के पूर्व-अनुमोदन निरीक्षण के बाद ये टिप्पणियाँ दी हैं। अमेरिकी औषधि नियामक ने बायोकॉन के इस संयंत्र का निरीक्षण 25 फरवरी से 05 मार्च के बीच किया था। हालाँकि बायोकॉन के अनुसार कंपनी तेजी से इन कमियों को संबोधित करने के लिए आश्वस्त है।
बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनी को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
दूसरी तरफ बीएसई में बायोकॉन का शेयर 625.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गिरावट के साथ 609.80 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 9.55 रुपये या 1.53% की कमजोरी के साथ 615.90 रुपये पर चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,882.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 718.35 रुपये और निचला स्तर 543.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)
Add comment