20.7 अरब डॉलर वाले महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की रियल एस्टेट इकाई महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) ने पुणे में एक नयी आवासीय परियोजना "सेंट्रलीज" पेश की है।
लॉन्च होने के साथ कंपनी की नयी परियोजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। महिंद्रा लाइफस्पेस की नयी परियोजना पुणे के उपनगर पिंपरी के बीचोबीच स्थित है।
सेंट्रलीज 4.5 एकड़ में फैली है और इसकी 4 इमारतों में 400 से अधिक 1 बीएचके और 2 बीएचके अपार्टमेंट हैं। ये अपार्टमेंट 416.89 से 593.85 वर्ग फीट में हैं, जिनकी कीमत 47.56 लाख रुपये से शुरू है। गौरतलब है कि महिंद्रा लाइफस्पेस की यह परियोजना महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के पास पंजीकृत है।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 378.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 380.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 371.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 4.70 रुपये या 1.24% की कमजोरी के साथ 374.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,920.39 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 669.00 रुपये और निचला स्तर 365.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)
Add comment