प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) को विश्व इतिहास में सबसे अधिक बिकने वाली दवा के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिल गयी है।
ल्युपिन को एटोरवास्टेटिन कैल्शियम टैबलेट (Atorvastatin Calcium Tablet) के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है, जो एक दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) के लिपिटर (Lipitor) का जेनेरिक संस्करण है।
एटोरवास्टेटिन कोलेस्ट्रॉल कम करने के काम आती है, जिसकी अमेरिका में पिछले साल बिक्री करीब 69.6 करोड़ डॉलर की रही थी। एटोरवास्टेटिन को दिल के दौरे का जोखिम कम करने, हृदय रोगियों में स्ट्रोक और मधुमेह कम करने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।
इस बीच बीएसई में ल्युपिन का शेयर 791.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 799.80 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद करीब साढ़े 11 बजे यह 2.55 रुपये 0.32% की मजबूती के साथ 793.65 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 35,904.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 986.00 रुपये और निचला स्तर 723.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)
Add comment