खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, सुवेन लाइफ, टाटा मोटर्स, जीएमआर इन्फ्रा और मंगलम सीमेंट शामिल हैं।
डीएचएफएल - ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया ने कंपनी के 29,000 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर रेटिंग घटायी।
आलोक इंडस्ट्रीज - एनसीएलटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएम फाइनेंशियल फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन कंपनी और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दी।
जीएमआर इन्फ्रा - सहायक कंपनी को नागपुर एयरपोर्ट के विकास, संचालन और प्रबंधन के लिए ठेका मिला।
विशाल बियरिंग्स - बोर्ड ने बोनस शेयर के रूप में 10 रुपये प्रति के 44,96,000 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - कंपनी ने दूसरे अंतरिम लाभांश का ऐलान किया।
सुवेन लाइफ - बोर्ड ने एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना को मंजूरी दी।
मंगलम सीमेंट - बोर्ड ने कंपनी के साथ मंगलम टिम्बर प्रोडक्ट्स के विलय को मंजूरी दी।
सलोरा इंटरनेशनल - कंपनी ने एनएसई से शेयरों की सूचीबद्धता हटाने के प्रस्ताव रखा।
मोंटे कार्लो - कंपनी का बायबैक ऑफर 19 मार्च को खुलेगा।
भारत डायनामिक्स - कंपनी ने 27 मार्च को पहला अंतरिम लाभांश भुगतान करने के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया।
टाटा मोटर्स - कंपनी की फरवरी वैश्विक थोक बिक्री 9% घटी।
सीईएस - कंपनी ने सीईएस टेक्नोलॉजी में 37% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment