जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक और नयी दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने एटेनोलोल और क्लॉर्थलाइडोन टैबलेट की बिक्री के लिए हरी झंडी दिखायी है।
एटेनोलोल और क्लॉर्थलाइडोन टैबलेट का उपयोग उच्च रक्तचाप के उपचार के लिए किया जाता है। कैडिला हेल्थकेयर इस दवा का उत्पादन अहमदाबाद में स्थित अपने फॉर्मुलेशंस संयंत्र में करेगी।
एटेनोलोल बीटा ब्लॉकर्स नाम से जानी जाने वाली दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है। यह शरीर में कुछ प्राकृतिक रसायनों की क्रिया को अवरुद्ध करता है, जैसे हृदय और रक्त वाहिकाओं पर एपिनेफ्रीन। वहीं क्लोर्थालिडोन एक "वॉटर पिल" (मूत्रवर्धक) है और शरीर में अतिरिक्त नमक और पानी को कम करती है।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 332.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 332.60 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 342.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा है। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.20 रुपये या 1.26% की बढ़ोतरी के साथ 336.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,495.01 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 432.40 रुपये और निचला स्तर 306.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)
Add comment