जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक और नयी दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने पोटेशियम क्लोराइड एक्सटेंडेड-रिलीज कैप्सूल की बिक्री के लिए हरी झंडी दिखायी है।
यह दवा एक मिनरल पूरक है, जिसका उपयोग रक्त में पोटेशियम की कम मात्रा का इलाज करने या रोकने के लिए किया जाता है। पोटेशियम कोशिकाओं, गुर्दे, हृदय, मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को सही तरीके से काम करने में मदद करता है। कैडिला हेल्थकेयर इस दवा का उत्पादन अहमदाबाद में स्थित अपने फॉर्मुलेशंस संयंत्र में करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में जायडस कैडिला का शेयर 336.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 336.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 327.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.35 रुपये या 1.29% की कमजोरी के साथ 332.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,988.25 करोड़ रुपये रही। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 432.40 रुपये और निचला स्तर 306.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2019)
Add comment