करीब ढाई बजे सेंसेक्स में लगभग 200 अंकों की तेजी के बावजूद सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है।
एसीसी के शेयर में इस समय लगभग आधा फीसदी की गिरावट है। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के एसीसी में 3.1% हिस्सेदारी घटाने की खबर का सीमेंट कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर दिखा है।
एलआईसी ने 1 फरवरी से 22 मार्च के दौरान एसीसी की 3.1% हिस्सेदारी बेच दी। एसीसी में अब एलआईसी की 6.7% हिस्सेदारी रह गयी है, जो बिकवाली से पहले 9.88% (1.85 लाख शेयर) थी।
बीएसई में एसीसी का शेयर 1,572.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,575.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,555.75 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। 2.30 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 6.80 रुपये या 0.43% की कमजोरी के साथ 1,565.20 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 29,392.46 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,676.00 रुपये और निचला स्तर 1,255.00 रुपये रहा है।
एसीसी के शेयर में पिछले एक महीने में 13% से अधिक और पिछले 9 महीनों में 18% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)
Add comment