दवा कंपनी लौरस लैब्स (Laurus Labs) के शेयर में करीब 5% की तेजी दिख रही है।
कंपनी ने प्रमुख एनजीएओ (NGO) ग्लोबल फंड (Global Fund) के साथ 3.5 वर्षीय करार किया है। दीर्घकालिक साझेदारी करार में लौरस लैब्स ग्लोबल फंड को एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा की आपूर्ति करेगी।
करार के तहत लौरस लैब्स को ग्लोबल फंड से ठेका मिला और कंपनी ने गंभीर बीमारियों के लिए इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की आपूर्ति कर दी, जिन्हें उप-सहारा अफ्रीकी देशों में भेजा जायेगा। यह टेनोफोविर/लैमीवुडीन/डोल्यूटग्राविर के लिए लौरस लैब्स को मिला पहला ठेका है, जिसके लिए कंपनी को पिछले महीने ही अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिली थी।
बीएसई में लौरस लैब्स का शेयर 374.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़ोतरी के साथ 377.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 396.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 18.50 रुपये या 4.94% की तेजी के साथ 393.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,182.96 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 520.00 रुपये और निचला स्तर 324.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)
Add comment