
प्रमुख दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके अहमदाबाद में स्थित संयंत्र के लिए 1 "टिप्पणी" (Observation) दी है।
यूएसएफडीए ने कैडिला हेल्थकेयर के इस संयंत्र का डॉक्सोरूबिसिन लिपोसोमल के लिए पूर्व-अनुमोदन निरीक्षण किया था, जिसके बाद दवा नियामक ने टिप्पणी जारी की। यूएसएफडीए ने 18 से 26 मार्च के दौरान संयंत्र का निरीक्षण किया था।
गौरतलब है कि यूएसएफडीए द्वारा निरीक्षित किया गया संयंत्र कैडिला हेल्थकेयर की सहायक एलिडैक फार्मा (Alidac Pharma) का है।
दूसरी तरफ बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 335.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 336.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 341.40 रुपये तक चढ़ा, जबकि 328.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में कैडिला का शेयर 3.40 रुपये या 1.01% की वृद्धि के साथ 332.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,993.37 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 432.40 रुपये और निचला स्तर 306.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2019)
Add comment