मार्च 2018 की तुलना में 2019 की समान अवधि में प्रमुख कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की घरेलू वाहन बिक्री में 5% की गिरावट दर्ज की गयी।
घरेलू स्तर पर मार्च 2018 में बेचे गये कुल 21,533 वाहनों के मुकाबले मार्च 2019 में कंपनी ने 20,521 वाहन बेचे। इनमें कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5,218 इकाई से 1% बढ़ कर 5,286 इकाई और मध्य एवं अधिक वजनदार वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 16,315 इकाई से 7% की गिरावट के साथ 15,235 इकाई रह गयी।
वहीं निर्यात के साथ अशोक लेलैंड की मार्च में कुल बिक्री देखें तो कंपनी ने 22,453 वाहनों के मुकाबले 4% कम 21,535 वाहन बेचे।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 90.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 88.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 12 बजे अशोक लेलैंड के शेयरों में 1.05 रुपये या 1.16% की कमजोरी के साथ 89.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,258.29 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 167.50 रुपये और निचला स्तर 77.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2019)
Add comment