
प्रमुख दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके अहमदाबाद में स्थित संयंत्र के लिए 1 "टिप्पणी" (Observation) दी है।
कैडिला हेल्थकेयर के इस संयंत्र का मंजूरी के पूर्व और बाद (Pre-Approval and Post-Approval) तथा जीएमपी निरीक्षण के बाद अमेरिकी दवा नियामक ने टिप्पणी जारी की।
कैडिला हेल्थकेयर ने इस टिप्पणी का जल्द से जल्द संज्ञान लेने के लिए आश्वस्तता जतायी है।
हालाँकि इस खबर कै कैडिला हेल्थकेयर के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 344.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 347.70 रुपये पर खुला। मगर करीब सवा 11 बजे के बाद से यह दबाव में है और 337.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब ढाई बजे कैडिला हेल्थकेयर के शेयरों में 5.60 रुपये या 1.63% की कमजोरी के साथ 338.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कैडिला हेल्थकेयर की बाजार पूँजी 34,674.16 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 432.40 रुपये तक चढ़ा और 306.35 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2019)
Add comment