अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने अपने दो सौर ऊर्जा फार्म बेच दिये।
सुजलॉन एनर्जी ने श्रेयास और आलोक नामक सौर ऊर्जा फार्मों को रिन्यू पावर सर्विसेज (ReNew Power Services) की सहायक कंपनी ऑस्ट्रो एनर्जी (Ostro Energy) को बेच दी हैं। सुजलॉन एनर्जी ने श्रेयास में अपनी मौजूदा में से 26% हिस्सेदारी बेच कर 10.13 करोड़ रुपये प्राप्त किये हैं, जबकि शेष हिस्सेदारी बकाया 9.74 करोड़ रुपये मिलने पर हस्तांतरित करेगी।
इसी प्रकार सुजलॉन ने आलोक में अपनी मौजूदा में से 26% हिस्सेदारी बेच कर 5.06 करोड़ रुपये प्राप्त किये, जबकि शेष हिस्सेदारी बकाया 4.87 करोड़ रुपये मिलने पर हस्तांतरित की जायेगी।
उधर बीएसई में सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 6.67 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 6.78 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जबकि 6.56 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 0.04 रुपय या 0.60% की मजबूती के साथ 6.71 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,569.57 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 12.39 रुपये और निचला स्तर 2.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)
Add comment