सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद विश्व में बड़े व्यास वाले पाइप की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयर में 2.5% से अधिक की बढ़ोतरी दिख रही है।
दरअसल को एक नया पाइप आपूर्ति ठेका मिला है। वैश्विक आधार पर मिले ठेके के तहत कंपनी को 180 केएमटी (किलो मेट्रिक टन) पाइप की आपूर्ति करनी है। इसमें से 136 केएमटी पाइप की आपूर्ति कंपनी भारत से करेगी।
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में 1,661 केएमटी के ठेके थे, जिनका मूल्य 141 अरब रुपये है।
उधर बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर 138.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 143.20 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 146.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 3.65 रुपये या 2.64% की मजबूती के साथ 141.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,762.23 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 186.90 रुपये और निचला स्तर 89.30 रुपये रहा है।
वेलस्पन कॉर्प, वेलस्पन ग्रुप का हिस्सा है। इसकी स्थापना 1995 में की गयी थी। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2019)
Add comment