बेंगलुरु स्थित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya) ने अमेरिका में एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है।
नारायण हृदयालय ने अमेरिका के डेलावेयर राज्य में नारायण हेल्थ नोर्थ अमेरिका नाम से पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शुरू की है। नारायण हेल्थ नोर्थ अमेरिका स्वास्थ्य क्षेत्र में परामर्श सेवाएँ प्रदान करेगी।
नारायण हेल्थ अमेरिका में व्यापार प्रक्रिया और प्रौद्योगिकी परामर्श व्यवसाय स्थापित करेगी। बेहतर स्वास्थ्य सेवा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कार्य संबंधी क्षमता में सुधार लाने के उद्देश्य के साथ नारायण हेल्थ एनएच की प्रक्रियाओं, प्रोटोकॉल और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी।
इस बीच बीएसई में नारायण हृदालय का शेयर 216.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 218.00 रुपये पर खुल कर हरे निशान में बना हुआ है। करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 1.40 रुपये या 0.65% की बढ़ोतरी के साथ 218.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,461.20 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 289.00 रुपये और निचला स्तर 182.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2019)
Add comment