आईटी सेवा प्रदाता मास्टेक (Mastek) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 11,99,07,540 रुपये की हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़त कर्मचरी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 5 रुपये वाले 8,705 इक्विटी शेयरों के आवंटन के कारण हुई है, जो कि हर मामले में कंपनी के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
इससे पहले मास्टेक ने 27 मार्च को 5 रुपये प्रति वाले 30,242 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे।
बीएसई में मास्टेक का शेयर 463.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 466.15 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 482.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में मास्टेक का शेयर 4.15 रुपये या 0.90% की वृद्धि के साथ 467.65 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,121.09 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 643.90 रुपये और निचला स्तर 365.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)
Add comment