विश्व में बड़े व्यास वाले पाइप की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयर में 2.5% से अधिक की मजबूती दिख रही है।
14 मई को वेलस्पन कॉर्प के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें 5 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। उसी बैठक में कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इक्विटी शेयरों पर लाभांश की भी सिफारिश करेगा।
साथ ही वेलस्पन को एक नया पाइप आपूर्ति ठेका मिला है। कंपनी को 103 केएमटी (किलो मेट्रिक टन) पाइप की आपूर्ति करनी है। इसके साथ ही कंपनी के पास मौजूद कुल 1,698 केएमटी के ठेके हो गये हैं, जिनका मूल्य 149 अरब रुपये है।
उधर बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर 140.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 143.10 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद यह 144.90 रुपये तक चढ़ा। सवा 11 बजे के आस-पास वेलस्पन कॉर्प का शेयर 4.00 रुपये या 2.86% की मामूली बढ़त के साथ 144.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 186.90 रुपये और निचला स्तर 89.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment