2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर (GlaxoSmithkline Consumer) के मुनाफे में 34.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 211.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 285.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान दवा कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,179.6 करोड़ रुपये की तुलना में 9% अधिक 1,286.1 करोड़ रुपये हो गयी।
साल दर साल आधार पर ही ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर का एबिटा 27.4% की बढ़ोतरी के साथ 318.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 357 आधार अंक बढ़ कर 24.8% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर के नतीजों को अनुमान के मुताबिक बताया है। हालाँकि कंपनी का मुनाफा ब्रोकिंग फर्म के अंदाजे से ज्यादा रहा। ब्रोकिंग फर्म ने ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर के लिए 1,295.4 करोड़ रुपये की आमदनी और 233.1 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर का शेयर 49.70 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 7,035.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 29,589.65 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 7,934.85 रुपये और निचला स्तर 5,849.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2019)
Add comment