खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, इंजीनियर्स इंडिया, जिंदल स्टील, सीमेंस और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - सीमेंस, नेस्ले इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, वेलस्पन कॉर्प, जी मीडिया, इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, एंड्योरेंस टेक, फिएम इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान एक्सप्लोरेशन, आईआईएफएल होल्डिंग्स, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, पॉलीकैब इंडिया, पीटीसी इंडिया, सीक्वेंट साइंटिफिक और त्रिभोवनदास भीमजी जावेरी
गोदरेज इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 48.3% की बढ़ोतरी के साथ 424 करोड़ रुपये रहा।
अवध शुगर - कंपनी ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा।
आरती इंडस्ट्रीज - कंपनी 21 मई को बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर सकती है।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने इक्विटी के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी।
इंजीनियर्स इंडिया - इंजीनियर्स इंडिया ने अपनी पीएमसी सेवाएँ देने के लिए मैंगलोर रिफाइनरी का साथ करार किया।
जिंदल स्टील - कंपनी 21 मई को वित्तीय नतीजों पर विचार करेगी।
श्रेयांस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का प्रस्ताव रखा। (शेयर मंथन, 14 मई 2019)
Add comment