खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, वोडाफोन आइडिया, ल्युपिन, पेट्रोनेट एलएनजी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - ल्युपिन, पेट्रोनेट एलएनजी, एसकेएफ इंडिया, टोरेंट पावर, महाराष्ट्र स्कूटर्स, जेऐंडके बैंक, अदाणी ग्रीन एनर्जी, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, करूर वैश्य बैंक, एचएफसीएल, गुजरात पीपावाव पोर्ट, कॉस्मो फिल्म्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बालाजी अमाइंस और अमारा राजा बैटरीज
गुजरात इंडस्ट्रीज - कंपनी को गुजरात में 100 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना मिली है।
जेट एयरवेज - कंपनी के सीईओ विनय दूबे ने इस्तीफा दिया।
टोरेंट पावर - कंपनी ने 270 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये।
ऑर्किड फार्मा - कंपनी को नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
फ्यूचर सप्लाई - फ्यूचर सप्लाई वल्कन एक्सप्रेस में 100% हिस्सेदारी बेचेगी।
मैंगलोर केमिकल्स - कंपनी ने मैंगलोर सिटी में अमोनिया, यूरिया और एबीसी संयंत्रों को बंद कर दिया।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज - कंपनी ने रेलिगेयर कमोडिटीज के रेलिगेयर ब्रोकिंग के साथ विलय करने की योजना निलंबित की।
डेटामैटिक्स ग्लोबल - डेटामैटिक्स डिजिटल में शेष 18.91% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
वोडाफोन आइडिया - कंपनी ने वोडाफोन इंडिया डिजिटल और आइडिया टेलिसिस्टम्स के खुद के साथ विलय की योजना को मंजूरी दी।
बीएलएस इंटरनेशनल - कंपनी ने लेबनान की एम्बेसी के साथ समझौता किया। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)
Add comment