प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके औरंगाबाद संयंत्र के लिए तीन टिप्पणियाँ दी हैं।
यूएसएफडीए की ओर से टिप्पणियाँ मिलने का ल्युपिन के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। यूएसएफडीए ने 06 को शुरू करके बुधवार 15 मई को ही संयंत्र का निरीक्षण पूरा किया।
ल्युपिन इन टिप्पणियों का संतोषजनक ढंग से समाधान करने के लिए आश्वस्त है। बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनी को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 783.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 771.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 736.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है, जो इसके पिछले एक महीने का निचला स्तर है। 11.20 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 24.95 रुपये या 3.19% की कमजोरी के साथ 758.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,325.52 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)
Add comment