सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
साल दर साल आधार पर बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 152.12 करोड़ रुपये से 15.1% की बढ़ोतरी के साथ 175.11 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 367.9 करोड़ रुपये से 14.3% की वृद्धि के साथ 420.6 करोड़ रुपये रही।
सिटी यूनियन बैंक के एडवांस 17 बढ़ कर 33,065.2 करोड़ रुपये और जमा 32,852.6 करोड़ रुपये की तुलना में 17% अधिक 38,448 करोड़ रुपये की रही। एनपीए अनुपात पर नजर डालें तो बैंक का सकल एनपीए अनुपात 3.03% से घट कर 2,95% पर आ गया, मगर शुद्ध एनपीए अनुपात 1.70% से बढ़ कर 1.81% रहा। बैंक के प्रोविजन भी 142.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 14% अधिक 162.7 करोड़ रुपये के हो गये।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 196.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली गिरावट के साथ 196.60 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 200.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 1.75 रुपये या 0.89% की वृद्धि के साथ 198.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,587.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 208.40 रुपये और निचला स्तर 157.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)
Add comment