वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शुद्ध लाभ में 20.42% की गिरावट आयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 94.22 करोड़ रुपये से घट कर 74.98 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 608.40 करोड़ रुपये से 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 607.86 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर ही पेज इंडस्ट्रीज का एबिटा 154.09 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.68% की गिरावट के साथ 128.39 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 440 आधार अंकों की गिरावट के साथ 19.7% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि जनवरी-मार्च में कंपनी ने सबसे खराब तिमाही नतीजों में एक पेश किये हैं। पेज इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे हर मामले में ब्रोकिंग फर्म के अनुमानों से कमजोर रहे हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की मात्रा बिक्री सपाट 3.69 करोड़ इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में पेज इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 174.05 रुपये या 0.80% की वृद्धि के साथ 21,970.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,505.34 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 36,335.95 रुपये और निचला स्तर 20,310.05 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2019)
Add comment