शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एमडी, सीएफओ की गिरफ्तारी से मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Beverages) 20% लुढ़का

पेय उत्पाद कंपनी मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Beverages) का शेयर 20% टूट कर निचले सर्किट पर पहुँच गया।

दरअसल मनपसंद बेवरेजेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) अभिषेक सिंह, उनके भाई हर्षवर्धन सिंह और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) परेश ठक्कर को जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन पर कंपनी की जाली इकाइयाँ बनाकर टैक्स चोरी करने का आरोप है।
ये लोग नकली जीएसटी बिलों (इनवॉयस) के जरिये पात्र न होने के बावजूद इनपुट क्रेडिट प्राप्त कर रहे थे।
सेंट्रल जीएसटी और कस्टम्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञपती के अनुसार बीते गुरुवार को मनपसंद बेवरेजेज के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें धोखाधड़ी से क्रेडिट लेने के लिए कई फर्जी/डमी इकाइयाँ तैयार करने की बात सामने आयी है। साथ ही 300 करोड़ रुपये के टर्नओवर से संबंधित 40 करोड़ रुपये की टैक्स धोखाधड़ी का पता चला।
दूसरी तरफ बीएसई में मनपसंद बेवरेजेज का शेयर 110.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधे 20% की कमजोरी के साथ 88.00 रुपये के निचले सर्किट रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे भी यह 22.00 रुपये या 20.00% की कमजोरी के साथ 88.00 रुपये के भाव पर ही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,007.27 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 458.75 रुपये और निचला स्तर 58.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"