देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के शेयर में 1% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
बैंक 01 जुलाई रेपो रेट आधारित आवास ऋण देना शुरू करेगा। जानकारों के मुताबिक अपने होम-फाइनेंसिंग उत्पादों के मूल्य निर्धारण को केंद्रीय बैंक नीति दर से जोड़ कर एसबीआई उपभोक्ता ऋणों में पारदर्शिता की नयी शुरू करने जा रहा है।
इससे पहले एसबीआई ने अल्पकालिक ऋण और बड़ी बचत जमा दरों को रेपो दर से जोड़ा है।
हाल ही में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने लगातार तीसरी बार रेपो दर में कुल मिला कर 0.75% की कटौती की है। इससे रेपो दर 5.75% पर आ गयी है। अब रेपो दर घटने पर एसबीआई का आवास ऋण भी लगातार सस्ता होगा। रेपो दर में कोई बदलाव न होने की स्थिति में एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें भी स्थिर रहेंगी।
बीएसई में एसबीआई का शेयर 341.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह हल्की मजबूती के साथ 345.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 347.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 10 बजे एसबीआई के शेयरों में 3.55 रुपये या 1.04% की मजबूती के साथ 345.20 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,08,479.20 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 364.00 रुपये और निचला स्तर 247.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2019)
Add comment