
अमेरिका स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) के कुर्कुंभ संयंत्र को हरी झंडी दिखा दी।
निरीक्षण के बाद यूएसएफडीए ने सिप्ला के कुर्कुंभ (महाराष्ट्र) में स्थित संयंत्र के लिए स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) जारी की है।
बता दें कि यूएसएफडीए ने कंपनी के इस संयंत्र का निरीक्षण 11 से 20 मार्च तक किया था।
उधर बीएसई में सिप्ला का शेयर 549.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 565.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 550.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 4.10 रुपये या 0.75% की वृद्धि के साथ 553.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 44,613.94 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 678.00 रुपये और निचला स्तर 483.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2019)
Add comment