आज यस बैंक (Yes Bank) का शेयर 5.5% से ज्यादा गिर कर बंद हुआ। सत्र के दौरान बैंक का शेयर 101.40 रुपये पाँच सालों के निचले स्तर तक भी गिरा।
101.40 रुपये का भाव मई 2014 के बाद से बैंक के शेयर का सबसे निचला स्तर है।
प्रबंधन स्तर और संपत्ति गुणवत्ता की चिंताओं के बीच पिछले एक साल में यस बैंक के शेयर का मूल्य 70% कम हो गया है। जानकारों का मानना है कि कर्ज में डूबी कंपनियों में बैंक का एक्सपोजर होने के कारण निवेशक चिंतित होकर इसके शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार एक ब्रोकिंग फर्म ने मंगलवार 18 जून को पेश की अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि यस बैंक का कर्ज में डूबी कंपनियों में 7,590 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है, जिसमें मार्च 2019 तक डीएचएफएल में 3,700 करोड़ रुपये और जेट एयरवेज में 550 करोड़ रुपये शामिल हैं। इनमें जेट एयरवेज के लेनदार कंपनी को दिवालिया प्रक्रिया के तहत कर्ज वसूलने के लिए एनसीएलटी का रुख करने का ऐलान कर चुके हैं।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 109.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 109.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 101.40 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 6.05 रुपये या 5.54% की कमजोरी के साथ 103.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 23,922.60 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)
Add comment