सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 2% हिस्सेदारी घटा ली है।
एलआईसी ने खुले बाजार सौदे के जरिये बैंक के 5.25 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे हैं। इसके बाद एलआईसी की ऐक्सिस बैंक में हिस्सेदारी 12.21% से घट कर 10.2% रह गयी है। बैंक के शेयरों की बिक्री से एलआईसी को प्राप्त पूँजी का पता नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि एक समयावधि में शेयर बेचे हैं।
दूसरी ओर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 762.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 763.00 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार में बिकवाली की वजह से 757.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला।
करीब सवा 12 बजे बैंक के शेयरों में 6.05 रुपये या 0.79% की मजबूती के साथ 768.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,01,383.17 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 826.55 रुपये और निचला स्तर 499.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2019)
Add comment