टाटा स्टील (Tata Steel) अपनी सहायक कंपनी टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) के 1,650 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू (Rights Issue) में 90% तक शेयर खरीदेगी।
90% शेयरों के लिए टाटा स्टील करीब 1,485 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। टाटा स्पॉन्ज का राइट्स इश्यू मंगलवार 02 जुलाई को खुला है और यह 16 जुलाई को बंद होगा।
टाटा स्पॉन्ज के निदेशक मंडल ने पिछले साल अक्टूबर में अधिकतम 1,800 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को हरी झंडी दिखायी थी। इसके बाद 13 जून को इश्यू में 500 रुपये प्रति शेयर की दर से योग्य शेयरधारकों को 3.3 करोड़ शेयर जारी करने का निर्णय लिया गया, जिसमें शेयरधारक प्रत्येक 7 शेयरों के बदले 15 शेयर प्राप्त करेंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर 540.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज वृद्धि के साथ 546.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 548.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.10 रुपये या 0.20% की बढ़ोतरी के साथ 541.10 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,615.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 990.38 रुपये और निचला स्तर 527.15 रुपये रहा है।
वहीं टाटा स्टील का शेयर 0.30 रुपये या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 508.05 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)
Add comment