
खबरों के अनुसार अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) को ट्राइनटिन (Trientine) कैप्सूल के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
इस दवा का इस्तेमाल विल्सन रोग के इलाज में किया जाता है। विल्सन रोग एक अनुवांशिक विकार है, जो लिवर, मस्तिष्क और बाकी महत्वपूर्ण अंगों में कॉपर की मात्रा अधिक होने से बनती है। इस बीमारी के लक्षण 12 से 23 वर्ष की आयु के बीच शुरू होते हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,595.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 2,600.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद यह 2,572.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है, जबकि 2,630.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2 बजे डॉ रेड्डीज के शेयरों में 1.75 रुपये या 0.07% की हल्की गिरावट के साथ 2,594.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 43,072.82 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,965.20 रुपये और 2,017.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2019)
Add comment