शुक्रवार 12 जुलाई को रसायन कंपनी डीसीडब्ल्यू (DCW) के निदेशक मंडल की समिति की बैठक हुई।
बैठक में 1 लाख रुपये प्रति वाले 495 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये जाने वाले इन डिबेंचरों से कंपनी को 4.95 करोड़ रुपये की पूँजी हासिल होगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में डीसीडब्ल्यू का शेयर पूरे दिन लाल निशान में रहने के बाद सत्र के अंत में 0.45 रुपये या 2.72% की गिरावट के साथ 16.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 355.79 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 29.15 रुपये और निचला स्तर 13.15 रुपये रहा है।
बता दें कि डीसीडब्ल्यू सोडा पाउडर, सोडियम बाइकार्बोनेट और अमोनियम बाइकार्बोनेट, कास्टिक सोडा, तरल क्लोरीन, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, लाभकारी इल्मेनाइट, ट्राइक्लोरोइथीलीन, येलो आयरन ऑक्साइड और फेरिक क्लोराइड का उत्पादन करती है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2019)
Add comment