इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) ने आरबीआई (RBI) को भूषण स्टील (Bhushan Steel) द्वारा 1,774.82 करोड़ रुपये की गड़बड़ी किये जाने की सूचना दी है।
इलाहाबाद बैंक ने आरबीआई को कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ फोरेंसिक ऑडिट जाँच और सीबीआई की एफआईआर के आधार पर दी गयी अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि बैंकिंग व्यवस्था से फंड की हेराफेरी की गयी, जिसमें 1,774.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। इलाहाबाद बैंक ने पहले ही भूषण स्टील के लिए 900.20 करोड़ रुपये का प्रोविजन बना रखा है।
खबरों के अनुसार कुछ और बैंक भी भूषण स्टील द्वारा की गयी गड़बड़ी की जानकारी दे सकते हैं।
घोटाले की सूचना देने का इलाहाबाद बैंक के शेयर पर अच्छा असर नहीं पड़ा। बीएसई में इलाहाबाद बैंक का शेयर 47.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह कमजोरी के साथ 42.00 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 40.30 रुपये तक गिरा है।
करीब पौने 12 बजे बैंक के शेयरों में 5.00 रुपये या 10.60% की कमजोरी के साथ 42.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 15,687.04 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 58.80 रुपये और निचला स्तर 33.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2019)
Add comment