वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के मुनाफे में 66% की जोरदार गिरावट आयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 322.30 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 108.50 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान महिंद्रा फाइनेंशियल की कुल आमदनी 2,302 करोड़ रुपये से 23% की बढ़ोतरी के साथ 2,838.4 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 1,336% की बढ़ोतरी के साथ 1,559.3 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 9.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 79.2% की वृद्धि के साथ 16.5 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही महिंद्रा फाइनेंशियल की वित्तीय लागत 956.7 करोड़ रुपये की तुलना में 32% बढ़ कर 1,262.6 करोड़ रुपये की रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने महिंद्रा फाइनेंशियल के वित्तीय नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि तिमाही के दौरान उच्च ऑपरेटिंग व्यय और प्रोविजन में वृद्धि से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ। कंपनी के नतीजों को ब्रोकिंग फर्म ने सुस्त कहा है।
महिंद्रा फाइनेंशियल का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 21.9% से घट कर 19.4% रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 340.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 306.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 289.15 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 29.10 रुपये या 8.56% की कमजोरी के साथ 311.05 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,215.58 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 527.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)
Add comment