मल्टीप्लेक्स श्रृंख्ला कंपनी पीवीआर (PVR) के शेयर में 3.5% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
पीवीआर ने अपने उप-ब्रांड पीवीआर उत्सव (PVR UTSAV) के तहत मध्य प्रदेश के जीएमएस सिटी सेंटर में 3 स्क्रीन वाला नया मल्टीप्लेक्स शुरू किया है।
पीवीआर का यह नया मल्टीप्लेक्स बार्को 2के प्रोजेक्शन सिस्टम, डॉल्बी डिजिटल साउंड सिस्टम और यूएचडी 3डी तकनीक से लैस है। इसके साथ ही देश के 68 शहरों में 169 जगहों पर पीवीआर के मल्टीप्लेक्सों की कुल 797 स्क्रीन हो गयी हैं।
मध्य प्रदेश में ही पीवीआर की 04 जगहों पर 14 स्क्रीन हो गयी हैं। पीवीआर के 18,438 वर्ग फीट में फैले नये मल्टीप्लेक्स में 584 लोगों के बैठने की क्षमता है।
उधर बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,432.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 1,428.05 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर रहा है। यानी पीवीआर का शेयर अभी तक के सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 50.50 रुपये या 3.53% की कमजोरी के साथ 1,382.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,464.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,833.80 रुपये और निचला स्तर 1,102.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)
Add comment