खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, क्वालिटी और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - नोवा आयरन ऐंड स्टील, टंटिया कंस्ट्रक्शंस और सीनिक एक्सपोर्ट्स
डीएचएफएल - कंपनी 1,571 करोड़ रुपये के बॉन्ड पुनर्भुगतान पर चूकी।
वोडाफोन आइडिया - रविंद्र ठक्कर को एमडी और सीईओ नियुक्त किया।
मैंगलोर रिफाइनरी - दक्षिण कन्नड़ जिले में मॉनसून की तीव्रता के कारण मामूली भूस्खलन से रिफाइनरी प्रभावित हुई।
टाटा मोटर्स - केयर ने दीर्घकालिक रेटिंग एए से घटा कर एए- की।
हिमाचल फ्यूचरिस्टिक - कंपनी को भारत संचार निगम से 2,467 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कुछ डिबेंचरों पर अपर्याप्त फंड के कारण 19 अगस्त को देय और ब्याज भुगतान नहीं किया गया।
नेस्ले इंडिया - कंपनी ने विश्व का नंबर एक कोकोआ-मॉल्ट पेय उत्पाद माइलो पेश कर दिया।
आरपीपी इन्फ्रा - कंपनी ने ए कार्तिस्वरन को कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया।
क्वालिटी - अप्रैल-जून तिमाही में 64.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)
Add comment