प्रमुख रेटिंग एजेंसी केयर (CARE) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की लंबी अवधि की रेटिंग घटा दी है।
रेटिंग एजेंसी ने जेगुआर लैंड रोवर के कमजोर प्रदर्शन के कारण यह फैसला लिया। केयर ने टाटा मोटर्स की लंबी अवधि रेटिंग (बैंक सुविधाएँ, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर) की रेटिंग केयर एए/स्थिर से घटा कर केयर एए-/नकारात्मक कर दी है। हालाँकि इसने कंपनी की छोटी अवधि रेटिंग (बैंक सुविधा, वाणिज्यिक पत्र) के लिए केयर ए1+ रेटिंग ही बरकरार रखी है।
हालाँकि रेटिंग में कटौती के बावजूद टाटा मोटर्स का शेयर हरे निशान में है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 120.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह गिरावट के साथ 119.95 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे यह 0.70 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 121.45 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर टाटा मोटर्स की बाजार पूँजी 35,037.98 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 282.00 रुपये और निचला स्तर 116.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)
Add comment