सेंसेक्स में 159 अंकों की तेजी के बीच कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) के शेयर में 1% से मजबूती है।
कजारिया सेरामिक्स के निदेशक मंडल ने कजारिया टाइल्स (Kajaria Tiles), सहायक कंपनी, के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। 31 मार्च 2019 को कजारिया टाइल्स की शुद्ध संपत्ति 10.48 करोड़ रुपये की थी।
दूसरी ओर बीएसई में कजारिया सेरामिक्स का शेयर 487.60 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 489.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 499.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयरों में 6.70 रुपये या 1.37% की मजबूती के साथ 494.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,836.25 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 648.85 रुपये और निचला स्तर 316.20 रुपये रहा है।
कजारिया सेरामिक्स एक टाइल कंपनी है जो सेरामिक, पॉलिश और चमकता हुए विट्रीफाइड टाइल्स का उत्पादन और कारोबार करती है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)
Add comment