खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।
हीरो मोटोकॉर्प - साल दर साल आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की अगस्त बिक्री में 20.6% की गिरावट दर्ज की गयी।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने अपनी मौजूद एक वर्षीय एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों की कटौती की है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की अगस्त बिक्री में 25% की गिरावट आयी है।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने अगस्त में उत्पादन में 33.9% की कटौती की।
आयशर मोटर्स - अगस्त में कंपनी की बिक्री 52,904 इकाई रही।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स की घरेलू अगस्त बिक्री साल दर साल आधार पर घट कर आधी रह गयी।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - कंपनी ने संचार विभाग के खिलाफ अवमानना याचिका वापस ले ली।
कॉफी डे एंटरप्राइजेज - कंपनी ने अपनी वित्तीय जाँच करने के लिए पूर्व सीबीआई डीजी अशोक मल्होत्रा को नियुक्त किया।
एसपीएमएल इन्फ्रा - कंपनी को 177.4 करोड़ रुपये की पोषित बिजली परियोजना मिली। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2019)
Add comment