सूचना प्रौद्योगिकी परामर्श कंपनी डाटामैटिक्स ग्लोबल (Datamatics Global) को बैंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Bangalore International Airport) या बीआईए से ठेका मिला है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत डाटामैटिक्स ग्लोबल को बीआईए को फ्यूचर-रेडी डिजिटल संगठन में बदलना है। इसमें संगठन में 170 से अधिक प्रक्रियाओं को स्वचालित और डिजिटल करना शामिल है।
डाटामैटिक्स क्लाउड-आधारित समाधान के रूप में एकीकृत दस्तावेज प्रबंधन प्रणाली और व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन को लागू करेगी। हालाँकि कंपनी की तरफ से सौदे की रकम की जानकारी नहीं दी गयी है। मगर इस खबर से डाटामैटिक्स के शेयर में काफी मजबूती आयी है।
उधर बीएसई में डाटामैटिक्स ग्लोबल का शेयर 75.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 78.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 83.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 5.75 रुपये या 7.66% की तेजी के साथ 80.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 476.61 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 149.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 63.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2019)
Add comment