खबरों के अनुसार अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने निरीक्षण के बाद ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के इंदौर संयंत्र के लिए कोई टिप्पणी जारी नहीं की।
इस घोषणा का ग्लेनमार्क के शेयर पर सकारात्मक असर दिख रहा है।
ग्लेनमार्क फार्मा के इस संयंत्र का निरीक्षण यूएसएफडीए ने 9-13 सितंबर के दौरान किया।
उधर बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 368.85 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 381.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 11.35 बजे ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में 8.40 रुपये या 2.28% की बढ़ोतरी के साथ 377.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,644.79 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 706.90 रुपये और निचला स्तर 353.35 रुपये रहा है।
ग्लेनमार्क दवा उत्पादों का विनिर्माण और विपणन करता है। कंपनी की अनुसंधान और विकास सुविधाएँ भारत में महापे, सिन्नर, तुर्भे और तलोजा में स्थित हैं, जबकि इसकी विनिर्माण सुविधाएँ नासिक, कॉलवले, बद्दी, नालागढ़, सिक्किम, इंदौर और औरंगाबाद में स्थित हैं। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)
Add comment