
दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से अपने विरगोनगर (बेंगलुरु) संयंत्र के लिए ईआईआर (स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट) मिल गयी है।
यूएसएफडीए ने इस संयंत्र का निरीक्षण 15-19 जुलाई 2019 में किया था। ईआईआर रिपोर्ट मिलने का इस बात का संकेत है कि यूएसएफडीए द्वारा निरीक्षण रोक दिया गया है।
हालाँकि बाजार में तेजी और सकारात्मक खबर के बावजूद सिप्ला के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई में सिप्ला का शेयर 463.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 470.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बावजूद सुबह ही ल्युपिन के शेयर का रुख नीचे की तरफ मुड़ गया।
करीब 12 बजे सिप्ला के शेयरों में 12.20 रुपये या 2.63% की कमजोरी के साथ 451.20 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,364.67 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 677.45 रुपये और निचला स्तर 445.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)
Add comment