देश की प्रमुख बीज कंपनियों में से एक कावेरी सीड (Kaveri Seed) के शेयर में करीब 4% की मजबूती देखने को मिल रही है।
24 सितंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 28 लाख इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है, जो कुल इक्विटी शेयरों के 4.44% हैं।
बायबैक के लिए 700 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है। इस हिसाब से कंपनी बायबैक पर 196 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दिये जाने का कावेरी सीड के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में कावेरी सीड का शेयर 547.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 572.20 रुपये पर खुल कर 575.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 10 बजे कावेरी सीड के शेयरों में 21.80 रुपये या 3.98% की मजबूती के साथ 569.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 3,593.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 624.85 रुपये और निचला स्तर 376.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)
Add comment