
टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा पावर (Tata Power) को केरल में 105 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजना मिली है।
परियोजना की स्थापना केरल के अलाप्पुझा जिले के कयाकमुलम में एनटीपीसी के एक जलाशय पर तैयार की जायेगी। परियोजना को 21 महीनों के भीतर ही चालू किया जाना है।
सौर ऊर्जा क्षेत्र में 29 वर्षों के अनुभव के साथ टाटा पावर दुनिया की प्रमुख सौर ऊर्जा कंपनियों में से एक और भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है।
इस बीच बीएसई में टाटा पावर का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह सपाट 63.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में दबाव में ही दिख रहा है। करीब पौने 10 बजे टाटा पावर के शेयरों में 0.60 रुपये या 0.94% की कमजोरी के साथ 61.30 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,067.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 86.15 रुपये और निचला स्तर 50.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment