
खबरों के अनुसार यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) के विलय की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए 34 दलों का गठन किया गया है।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की विलय योजना अगले साल 01 अप्रैल से लागू होगी।
एक टीम में विभिन्न कार्यात्मक क्षेत्रों से तीन बैंकों में से प्रत्येक के दो सदस्य शामिल हैं। ये दल उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ, ऋण प्रक्रिया और ऋण शर्तों को नियमों के अनुरूप करने का भी प्रयास करेंगी, जिससे कि भविष्य में उपभोक्ताओं को समस्या का सामना न करना पड़े।
हाल ही में तीनों बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बैठक भी की थी। इन तीनों के विलय से एसबीआई (SBI) के बाद 18 लाख करोड़ रुपये के कुल कारोबार वाला दूसरा सबसे बड़ा बैंक वजूद में आयेगा।
याद रहे कि हाल ही में केंद्र सरकार ने 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आपस में मिला कर 4 बैंक तैयार करने की योजना का ऐलान किया था। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2019)
Add comment