खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, मनपसंद बेवरेजेज, इंडियन होटल्स, मारुति और बायोकॉन शामिल हैं।
यूको बैंक - सरकार से 2,130 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज - नॉवेलिस को एलिस के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए यूरोपीय आयोग से मंजूरी मिली।
सिंटेक्स प्लास्टिक - स्वतंत्र निदेशक संदीप एम सिंघी ने इस्तीफा दे दिया।
मनपसंद बेवरेजेज - वैधानिक ऑडिटर बाटलीबो और पुरोहित ने 3 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया।
इंडियन होटल्स - एन्ह्यूसर बुश ने इंडियन होटल्स के साथ 150 करोड़ रुपये का समझौता किया है।
ओरिएंट सीमेंट - केयर रेटिंग ने कंपनी के वाणिज्यिक पत्र जारी करने के लिए केयर ए1+ और लंबी अवधि की बैंक सुविधाओं के लिए केयर एए- रेटिंग दी।
मारुति सुजुकी - मारुति सुजुकी ने नेक्सा की 10 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री कर ली है।
बायोकॉन - 23 अक्टूबर को करेगी वित्तीय नतीजों की घोषणा।
ग्रीव्स कॉटन - ग्रीव्स कॉटन 1,30,00,000 इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)
Add comment