प्रमुख दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके बद्दी (हिमाचल प्रदेश) संयंत्र के लिए चेतावनी पत्र दिया है।
यूएसएफडीए ने इसी वर्ष 15 से 20 अप्रैल के दौरान इस संयंत्र का निरीक्षण किया था और अब उसी निरीक्षण के संबंध में कंपनी को चेतावनी पत्र जारी किया है।
इससे पहले ग्लेनमार्क फार्मा ने जानकारी दी थी कि निरीक्षण को "आधिकारिक कार्रवाई संकेत" के रूप में वर्गीकृत किया गया है। मगर इसके संबंध में यूएसएफडीए की ओर से चेतावनी पत्र जारी किया गया है।
ग्लेनमार्क फार्मा ने इस चेतावनी पत्र का संतोषजनक ढंग से समाधान करने की बात कही है। बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनी को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 3.85 रुपये या 1.21% की गिरावट के साथ 315.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,906.64 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 706.90 रुपये और निचला स्तर 312.60 रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2019)
Add comment