प्रमुख बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एनआईआईटी (NIIT) 335 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद (Buyback) करने जा रही है।
कंपनी ने बायबैक ऑफर के लिए 18 अक्टूबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त में एनआईआईटी के निदेशक मंडल ने 335 करोड़ रुपये में 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.68 करोड़ शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। 2.68 करोड़ शेयर कंपनी की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूँजी के 16% के बराबर हैं।
गौरतलब है कि बायबैक प्रस्ताव को एनआईआईटी के शेयरधारकों ने भी डाक मतपत्र के जरिये हरी झंडी दिखा दी है। कंपनी की तरफ से प्रस्ताव पर नतीजे की घोषणा शुक्रवार को की गयी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में एनआईआईटी का शेयर 0.55 रुपये या 0.61% की बढ़ोतरी के साथ 90.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,519.40 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 116.90 रुपये और निचला स्तर 60.80 रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2019)
Add comment