खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, टाटा मोटर्स, टाइटन, एनएमडीसी और महिंद्रा लाइफस्पेस शामिल हैं।
अरबिंदो फार्मा - यूएसएफडीए ने विनिर्माण सुविधा इकाई 7 का निरीक्षण 7 टिप्पणियों के साथ पूरा किया।
एसजेवीएन - सरकार ने एनटीपीसी को कंपनी की हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव फिलहाल रोका।
टाटा मोटर्स - जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 0.7% घटी।
टाइटन - चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में साल दर साल आधार पर कंपनी की ज्वेलरी बिक्री 7% बढ़ी।
टीसीएस - डिजिटल परिवर्तन के लिए पैंडोरा ने टीसीएस के साथ साझेदारी की।
एनएमडीसी - कंपनी ऋण बाजार के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करेगी।
तलवल्कर्स हेल्थक्लब - कंपनी लक्ष्मी विलास बैंक से लिये गये ऋण के 25 करोड़ रुपये के मूलधन और 2.38 करोड़ रुपये के ब्याज पर चूकी।
मिंडा इंडस्ट्रीज - कंपनी ने जर्मनी स्थित फर्म डेल्विस ग्रुप का अधिग्रहण किया।
महिंद्रा लाइफस्पेस - कंपनी ने अंधेरी (पूर्व), मुंबई में अपनी आवासीय परियोजना 'विकिनो’ लॉन्च की। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)
Add comment