वाहन कलपुर्जे निर्माता मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) ने जर्मनी की ऑटोमोटिव लैंप कंपनी डेल्विस (Delvis) का इसकी दो सहायक कंपनियों, डेल्विस सॉल्यूशंस (Delvis Solution) और डेल्विस प्रोडक्ट्स (Delvis Products), सहित अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने यह खरीदारी 2.1 करोड़ यूरो (करीब 164 करोड़ रुपये) में किया है। इस सौदे को पूरा करने के लिए नियामकीय मंजूरियाँ ली जायेंगी, जिनके अगले दो महीनों में पूरा होने की उम्मीद जतायी गयी है।
मिंडा इंडस्ट्रीज के अनुसार इस सौदे का भुगतान ऋण और इक्विटी के जरिये किया जायेगा।
इस सौदे की खबर से मिंडा इंडस्ट्रीज के शेयर को सहारा मिलता दिखा है। बीएसई में मिंडा इंडस्ट्रीज का शेयर 335.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 347.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 4.75 रुपये या 1.42% की बढ़ोतरी के साथ 339.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,910.13 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 392.45 रुपये और निचला स्तर 256.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)
Add comment