अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने प्रमुख दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के दभासा, गुजरात में स्थित संयंत्र का निरीक्षण पूरा किया है।
यह समूह का सबसे बड़ा एपीआई विनिर्माण संयंत्र है, जिसका सफलतापूर्वक निरीक्षण यूएसएफडीए ने 7 से 11 अक्टूबर के दौरान पूरा किया। यूएसएफएडीए ने कंपनी के इस संयंत्र के लिए कोई टिप्पणी जारी नहीं की है।
इस खबर से कैडिला के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर के शेयर ने 230.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 233.00 रुपये पर शुरुआत की और अभी तक के सत्र में 235.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
पौने 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.00 रुपये या 0.87% की बढ़ोतरी के साथ 232.10 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,761.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 387.50 रुपये और निचला स्तर 206.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2019)
Add comment